करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में व पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार और पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल के दिशा निर्देशों के अनुसार यातायात बारे जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा के रेंज स्तर के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
डीएसपी यातायात सोनू नरवाल ने बताया कि रेंज स्तर की इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनाक 22 दिसंबर को टैगोर बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 06 में होना तय हुआ है।
इस प्रतियोगिता परीक्षा में दिनाक 09 नवंबर को हुई जिला स्तर की परीक्षा में पास होने वाले कुल 36 बच्चें भाग लेंगे। जिसमें जिला करनाल, पानीपत और कैथल से 12-12 बच्चें होंगे।
इन 36 बच्चों में लेवल एक में कक्षा तीसरी से पांचवी के 09 बच्चों, लेवल दो में कक्षा छठी से आठवीं के 09 बच्चों, लेवल तीन में कक्षा नौवीं से बहारवी के 09 बच्चों तथा लेवल चार में कॉलेज के 09 बच्चों के बीच मुकाबला होगा।
डीएसपी यातायात ने बताया की इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कराने का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।