करनाल/कीर्ति कथूरिया : डीसी अनीश यादव ने मंगलवार को घरौंडा में नये ले-ऑउट प्लान के तहत होने वाले सीवरेज व वॉटर स्पलाई के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लघुसचिवालय में द्वितीय तल पर स्थित एनआईसी की लैब में तकनीकी माध्यम से उपरोक्त ले-ऑउट प्लान की विस्तार से जानकारी ली।
इस मौके पर उनके साथ नगर निगम कमिश्नर अभिषेक मीणा भी मौजूद रहे। इस उपरांत उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भविष्य में होने वाले इस कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीसी अनीश यादव ने कहा कि सीवरेज व वॉटर सप्लाई के कार्य को लेकर सही तरीके से डिर्माकेशन होने चाहिए ताकि भविष्य में लीकेज आदि की समस्या से आसानी से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि नये ले-ऑउट प्लान के तहत सीवरेज व वॉटर सप्लाई की पाईपों का काम होने वाले क्षेत्र की लोकेशन भी सोफ्टवेयर में अपडेट की जाए ताकि भविष्य में पाईप लाईन की रेखाओं को आसानी से देखा जा सके।
इसके साथ-साथ इस कार्य में लगने वाले निर्माण सामग्री की भी गुणवत्ता भी उत्तम होनी चाहिए। इसी कड़ी में सडक़ों पर स्थित सीवरेज लाईन पर बनने वाले मैनहॉल की निकासी का भी उचित प्रबंध होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नये ले-ऑउट प्लान को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों से पानी व सीवरेज की पाईप लाईन गुजरने वाली सडक़ों की भी मैप अनुसार जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नये ले-ऑउट प्लान केे तहत ही कार्य करें ताकि आने वाले समय में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस मौके पर डीआरओ श्याम लाल, पब्लिक हैल्थ विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास बाल्यान, बिजली निगम घरौंडा के कार्यकारी अभियंता मेहताब सिंह, सचिव नगरपालिका घरौंडा प्रिंस कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहें।