करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत रतन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुताबिक 31 अक्तूबर को प्रातः 7 से शहर के एनडीआरआई चौंक से मैराथन दौड़ शुरू होकर गीता द्वार पर समाप्त होगी। यह जानकारी एडीसी वैशाली शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्तूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के लोगों की प्रभावी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ सुबह 7 बजे से शुरू होगी। प्रतिभागियों को सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।
उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से जिला करनालवासी एक साथ देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे। सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी जिसमें प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाएंगे।