करनाल/कीर्ति कथूरिया : आयुष विभाग एवम पतंजलि योग समित्ति करनाल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय यॉग विज्ञान शिविर सेक्टर 32 पार्ट 1 नरसी विलेज कृष्णा योगाश्रम का आज समापन हो गया।
भारत स्वाभिमान न्यास करनाल के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर पतंजलि करनाल के फाउंडर प्रेसिडेंट अशोक महेंद्रू ने यॉग सत्र के दौरान बताया कि शरीर के आठ तंत्र एवम आठ चक्रों को स्वस्थ रखने के लिए आठ प्राणायाम करवाये जाते हैं।
उन्होंने भस्त्रिका प्राणायाम की कई विधियां बताई जिससे स्वसन तंत्र, फेफड़े, हृदय सबल होते हैं तथा विशुद्धि चक्र, हृदय चक्र को प्रभावित करता है। कपाल भांति प्राणायाम पाचन तन्त्र से लेकर आंतरिक अंगों को स्वस्थ एवम मजबूत करता है। इसी प्रकार अन्य प्राणायाम भी बाकी सभी चक्रों एवम तंत्र प्रणाली को स्वस्थ करने का कार्य करते हैं।
सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि स्वामी रामदेव के विश्व स्वास्थ्य मिशन को लेकर जिला करनाल में लगातार निरंतरता के साथ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल जी के मार्गदर्शन में योग शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि लोग निरोगी रहें और सुखी जीवन जी सकें। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर सतपाल ने बताया कि पतंजलि योग समिति के साथ संयुक्त तत्वाधान में इस तरह के शिविर जिला करनाल के गाँव दाहा में, इंद्री, निःसिंग, सेक्टर 7 करनाल, सेक्टर 13, गुज्जर धर्मशाला सेक्टर 4 करनाल आदि तहसीलों में लगाये जा चुके हैं।
सफल आयोजन में योग कक्षा के मुख्य योग शिक्षक के एल कत्याल, श्रीमती सरिता गोयल, श्री दिनेश हंस, श्रीमती बीनू मेहता योग शिक्षकों द्वारा पूर्ण सहयोग मिला। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी डॉ अमित पुंज योग विशेषज्ञ एवम योग सहायकों की पूरी टीम योग जागरण यात्रा में शामिल हुई और नरसी विलेज के सभी लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ अमित ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले योग साधकों को उनके रोगों के अनुसार योग, योगासन एवम योग चिकित्सा बारे जानकारी दी। यज्ञ प्रभारी एवम यॉग शिक्षक मुन्ना कुमार शास्त्री ने हवन यज्ञ वैदिक विधि विधान से करवाया। महिला जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती राज अरोड़ा ने यॉग साहित्य भेंटकर यॉग शिक्षिका बीनू मेहता को समान्नित किया एवम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सोमनाथ अरोड़ा, डॉ अमित पुंज, सुरिन्द्र नारंग, अशोक महेंद्रू, मुन्ना शास्त्री, भारत विकास परिसद से सोनिया मेहता, सरिता गोयल, बीनू मेहता, संजना, कविता, राज लूथरा, आर सी अरोड़ा, सुदेश, के एल कत्याल, सीमा, महावीर, मीनू, अर्चना, सोनिया, रश्मि, पूनम, सारिका, कियाना,सुदेश, कीर्ति, शालू इत्यादि उपस्थित रहे।