करनाल/कीर्ति कथूरिया : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एंव ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट सेमिनार एवं नैशनल मेन्टोरशिप अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन ज्वेल्स होटल में किया गया। जिसमें फिल्म अभिनेता विन्दु दारा सिंह एवं अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रणजोध सिंह ने की एवं राष्ट्रीय संयोजक हरीश चंद्रा व मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमइ के स्टेट डायरेक्टर आई जवाहर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर फाउंडर एवं नेशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उपस्थित सभी टॉप लीडर्स का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य स्पीकर के रूप में नरेंद्र अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लीडरशिप के लिए व्यक्ति में आत्मविश्वास एवं सकारात्मकता होना आवश्यक है।
इस अवसर पर टीम के ग्रेट लीडर्स कृष्णा गुप्ता, विशाल काठ, गगनदीप मल्होत्रा, बिक्रम चौधरी, सुरेंदर कुमार, पायल मित्तल, कंचन देओल, आशुतोष चतुर्वेदी, ईश्वर किशनलाल अग्रवाल, शैली शर्मा, मेहर अली, हरप्रीत कौर देओल, बलजीत सिंह खेरा, राकेश मक्कड़, अनिकेत बांगर, अनीता भारद्धाज शर्मा, शैलजा गौरव गुप्ता, सावी चौधरी, अनिल कुमार मलिक, राजेश खन्ना, बलजीत कौर, अजय कुमार, फिरदौस अली, विजय सचदेवा, सुखबीर सिंह हुड्डा, राज कुमार सिक्का, दीपक शर्मा, निशा सोनी, पूनम स्वामी, मनोज कुमार, रविंदर कुमार, अशोक कुमार आदि को मेन्टोरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।