November 16, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया : अग्रकुल सेवा संस्था की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में डा. मंगलसेन ऑडिटोरियम में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने हास्य रस, वीर रस और श्रृंगार रस की कविताएं पढ़ी।

हास्य कलाकारों ने राजनीतिज्ञों पर जमकर व्यंग्य किए, जिन पर सभागार में मौजूद लोगों ने खूब ठहाके लगाए। कार्यक्रम की शुरूआत राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और मेयर रेणु बाला गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की। कवि अरूण जैमिनी, विनीत चौहान, चिराग जैन, गौरी मिश्रा व मुन्ना बैटरी ने राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। गौरी मिश्रा ने महिला शक्ति को नमन करते हुए अपनी प्रस्तुति शुरू की।

इस मौके पर सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सामाजिक सरोकार के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई। युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी द्वारा बताए गए सन्मार्ग के सिद्धांत व आदर्श विचार सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय हैं। महाराजा अग्रसेन ने अपने आदर्शों जीवन कर्म से मानव समाज को सेवा का पथ दिखाया। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आत्म शक्ति जागृत कर आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया।

उन्हीं की प्रेरणा से अग्रवाल समाज भी लगातार सेवा के कार्यों में बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहा है। इस अवसर पर अग्रकुल सेवा संस्था के प्रधान डा. एसके गोयल व महासचिव पुनीत मित्तल ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ अतिथिगणों व कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।

विशिष्ट अतिथि प्रकाश बंसल, गगनदीप जिंदल, प्रवीण मित्तल, राकेश गुप्ता, राजेश बंसल व संदीप गुप्ता रहे। प्रकल्प प्रमुख की भूमिका सुनील गुप्ता, सीए प्रवीण मित्तल, पंकज गर्ग, घणश्याम गोयल, सीए नवदीप मित्तल व पंकज गोयल ने अदा की। इस अवसर पर संरक्षक पदमसेन गुप्ता, संरक्षक शम्मी बंसल, प्रधान डा. एसके गोयल, महासचिव पुनीत मित्तल, कोषाध्यक्ष नीरज गर्ग व महाप्रबंधक दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.