November 16, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। निरीक्षक तरसेम प्रबंधक थाना कुंजपुरा की अध्यक्षता में टीम द्वारा कल दिनाक 15 अक्टूबर को किसान बलिंद्र की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने वाले एक आरोपी प्रकाश पुत्र अर्जुन वासी चुंडीपुर को विश्वसनीय सूचना पर कुंजपुरा एरिया से गिरफ्तार किया गया।

जांच में पाया गया की बलिंद्र पुत्र टेकचंद वासी चुंडीपुर ने नवीन वासी सेक्टर 7 करनाल की जमीन चुंडीपुर में ठेके पर ली हुई थी। जोकि 11 अक्टूबर को खेत में पानी देने के लिए शाम के समय खेत में ट्रैक्टर लेकर गया था। रात के करीब 10 बजे खेत में पानी देते हुए बलिंद्र के पास प्रकाश पुत्र अर्जुन और अरविंद पुत्र सुभाष वासी चुंडीपुर आ गए।

दोनों आरोपियों ने बलिंद्र के साथ देर रात तक बैठकर शराब पी। शराब पीकर तीनों ट्रैक्टर लेकर चल पड़े और तभी आरोपी प्रकाश और अरविंद ने ट्रैक्टर से बलिंद्र को धक्का दे दिया। बलिंद्र के नीचे गिरने से उसके उपर से ट्रैक्टर उतर गया जिससे पीड़ित बलिंद्र की मौत हो गई और दोनों आरोपी उसे वही छोड़कर भाग गए।

सुबह खेत के पड़ोसी ने जब जीरी के खेत में बलिंद्र को लहू लुहान पड़े हुए देखा और ट्रैक्टर स्टार्ट हुआ वही खड़ा था। तभी उसने पीड़ित के चाचा सतपाल पुत्र कुशाला राम वासी चुंडीपुर को बताया। यह सब बातों का पता चलने पर सतपाल ने आरोपियों के खिलाफ मामले की शिकायत थाना कुंजपुरा में दी ।

शिकायत के आधार पर थाना में आरोपियों के खिलाफ दिनाक 12 अक्टूबर को धारा 302, 34 भ. द. स. के तहत मुकदमा नंबर 387 दर्ज किया गया था। आरोपी प्रकाश को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। और आरोपी अरविंद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.