करनाल/भव्या नारंग: केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान सामथ्र्य योजना के माध्यम से गरीबों को 18 तरह की सेवाएं दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों को वित्तीय रूप से सक्षम करना ही नही बल्कि उनके भी रोजगार को बढावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन में नया उजाला लाना है। इस योजना को गरीब लोगों की भलाई हेतु एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2023 को शुरू किया गया था। उक्त बातें वीरवार को केन्द्र सरकार के वित्तीय सचिव विवेक जोशी ने वीडियो कॉन्फैंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कही।
इस दौरान उन्होंने सभी सम्बधित अधिकारियों को इस योजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। इस उपरांत डीसी अनीश यादव ने सम्बधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि करनाल जिला में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिलें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस योजना का अलग-अलग माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें और पात्र लोगों को इस योजना के सम्बध में जागरूक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि इस योजना में छोटे ओजारों का उपयोग करके अपने हाथों से काम करने वाले दस्तकारों एवं कारीगरों को सक्षम बनाने के लिए अनेक लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। इस दौरान सीईओ जिला परिषद गौवर कुमार, डीडीपीओ राजबीर खुंडीया, एलडीएम, एसएमएसई विभाग के उपनिदेशक कपिल मित्तल व जीएम डीआईसी क्षितिज कपूर आदी मौजुद रहे।