करनाल/कीर्ति कथूरिया : सामाजिक चिकित्सक महासंघ की बैठक कर्ण पार्क में हुई। अनुभव के आधार पर प्राथमिक उपचार करने वाले डाक्टरों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान में चिकित्सकों के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए सुझावों का आदान प्रदान किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष सैनी और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीचंद तंवर व प्रधान रामफल समौरा के नेतृत्व में 30 नए सदस्यों ने महासंघ में आस्था जताई। महासंघ का सदस्यता अभियान जारी है। 20 अक्तूबर को बड़ी मीटिंग बुलाई गई है।
इस मौके पर रामफल व महासचिव राज पौडिय़ा ने कहा कि पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने आरएमपी के हित में कई घोषणाएं की थी। उम्मीद है कि जल्द ही इन घोषणाओं को सरकार लागू कर देगी। सरकार अनुभव के आधार पर काम करने वाले चिकित्सकों को ट्रेनिंग देकर प्राथमिकता से सेवाएं ले।
मीटिंग में तरावड़ी प्रधान राजीव, उपप्रधान कर्मचंद, उपप्रधान रिषीपाल, नीलोखेड़ी प्रधान धर्मपाल, असंध प्रधान सत्यवान चोचड़ा, घरौंडा प्रधान जय कुमार, सुभाष, इंद्री प्रधान मनफूल, रामलाल गर्ग, बालकिशन व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।