करनाल/कीर्ति कथूरिया : एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जल शक्ति अभियान के तहत अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए सरकारी विभागों को जो लक्ष्य दिए गए है, उन्हें पूरा करने और की गई कार्यवाही का डाटा बनाए गए पोर्टल पर अपलोड करें।
एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि जल शक्ति अभियान फेज-3 के तहत जल संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत सिंचाई सहित करीब एक दर्जन विभाग जुड़े है।
इन विभागों को टारगेट दिए गए है, जिसमें सिंचाई, बी एण्ड आर, वन, पंचायत एवं विकास विभाग, बिजली, एचएसआईडीसी, कृषि, एचएसवीपी, शिक्षा तथा अर्बन लोकल बॉडी जैसे विभागों को जल संरक्षण के लक्ष्य दिए गए है। ये सभी अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान फेज-3 में करनाल की रैंकिंग कम नहीं रहनी चाहिए, इसके लिए सभी अधिकारियों को भरसक प्रयास करने चाहिए।
इस बैठक में सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजेश चोपड़ा, एक्सईएन नवतेज, डीईओ राजपाल चैधरी, डीपीओ राजबाला, कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रेणू सिलग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।