करनाल/कीर्ति कथूरिया : आयुष विभाग व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग, आयुर्वेद, षटकर्म तथा प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से लोगों के स्वस्थ जीवन को लेकर योग जागरण यात्रा निकालकर योग विज्ञान एवं सहज योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
भारत स्वाभिमान न्यास करनाल के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ने कहा कि स्वामी रामदेव के विश्व स्वास्थ्य मिशन को लेकर जिला करनाल में लगातार निरंतरता के साथ हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल के मार्गदर्शन में यॉग शिविर लगाए जा रहे हैं।
इस तरह के शिविर जिला करनाल के गाँव दाहा में, इंद्री, नि:सिंग आदि तहसीलों में लगाये जा चुके हैं। योग जागरण यात्रा से एवं निमंत्रण पत्र देकर पहले लोगों को शिविर बारे सूचित किया जाता है। इसी कड़ी में आयुष विभाग और पतंजलि करनाल के सयुंक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन पांच अक्तूबर से कम्युनिटी सेेटर सेक्टर सात में प्रात: 5.15 बजे से 7 बजे तक लगाया जाएगा।
शिविर के सफल आयोजन के लिए योग कक्षा के मुख्य योग शिक्षक डॉ सतीश पाराशर, शाम सुंदर टाग्रा, ओमपति और योग शिक्षकों द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। आयुष विभाग से जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल जस्ट के निर्देशों की पालना करते हुए डॉ अमित पुंज यॉग विशेषज्ञ और योग सहायकों की पूरी टीम यॉग जागरण यात्रा में शामिल हुई और सेक्टर सात के सभी लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षिका सुनीता नरवाल, सोमनाथ अरोड़ा, डॉ अमित पुंज, डॉ सतीश पाराशर, शाम सुंदर टाग्रा, ओमपति, सुनीता नरवाल, सुरिन्द्र नारंग, मुन्ना शास्त्री, बबीता वत्स, कुसुम शर्मा, रीटा, बलजीत, अनुराग, कुसुम रानी, सुषमा, रीना, सोनू पाल, गीता, रेनू मान, मीनाक्षी रीना व काजल आदि मौजूद रहे।