करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में गत रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने थानों, चोंकियों की इमारतों और इर्द-गिर्द साफ सफाई करके इस अभियान में भाग लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज थाना सिविल लाइन प्रबंधक निरीक्षक विष्णु मित्र और डीएवी स्कूल और पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कैडेट्स और छात्रों द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया गया। सभी छात्रों व थाना प्रबंधक सिविल लाइन करनाल ने साथ मिलकर शहर के महात्मा गांधी चौंक पर साफ सफाई करके स्वच्छ भारत अभियान के भागीदार बने।
निरीक्षक विष्णु मित्र प्रबंधक थाना सिविल लाइन करनाल ने साफ सफाई करने के उपरांत सभी छात्रों को पुलिस पाठशाला का पाठ भी पढ़ाया। प्रबंधक थाना ने छात्रों को पुलिस ड्यूटी और ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया । सभी छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए ।
प्रबंधक महोदय ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक गतिविधियों को खत्म करने में सहयोग देने के लिए सभी छात्रों से अपील की और कहा की अगर आपके आस-पास कोई अपराधी किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि करता है तो पुलिस सहायता के लिए तुरंत 112 पर कॉल करे या नजदीकी पुलिस थाना, चौंकी से संपर्क करे।