करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से धान फसल खरीद के दौरान मंडिय़ों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि मंडी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।
इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पहले ही किसानों की सुविधाओं व आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में फसल खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।