धरने स्थल पर आज प्रसाशन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया गया। युवा समाजसेवी सुन्नी गर्ग ने धरने स्थल को सम्बोधित करते हुए कहा की लम्बे समय से चल रही अंडरपास की मांग न होने के कारण दिन प्रतिदिन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है और किसी न किसी के घर का चिराग भुझ रहा है आखिर ऐसा भी क्या कारण है जो प्रसाशन की राह में अड़ रहा है। इसी दौरान भगत सिंह मार्किट के प्रधान और समाजसेवी अशोक बंसल ने कहा कि प्रतिदिन हादसों के बाद भी प्रसाशन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है और समाजसेवी शामलाल गिरधर ने कहा कि हमने विधायक को तरावड़ी की समस्या दूर करने के लिए सत्ता की गद्दी पर बिठाया था लेकिन वह हर बार जूठे आश्वाशन देकर हमेशा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देते है
वही मोके पर मौजूद रहे युवा बोलेगा मंच के तरावड़ी उपाध्यक्ष सुन्नी सचदेवा ने कहा कि प्रसाशन द्वारा यह अंडरपास न बनवाना यह प्रतीत करवाता है कि प्रसाशन जनता के हित में कितना कार्य करवाती है, और इतने हादसों के बावजूद भी प्रसाशन का यह कार्य न करवाना एक शर्मनाक घटना है। इस मौके पर दुकानदार दर्शनलाल, बाबू छाबडा, गंगाराम, धीरज, सागर, बलदेव, अंकुश, पवन, बंसीधर, नन्दकिशोर, लक्ष्मी नारायण, जगमोहन, डा. जगपाल, कमल मुंजाल, सुभाष के साथ युवा बोलेगा मंच से हल्का अध्यक्ष हरीश मदान, करनाल विधासभा प्रभारी साहिल गिरधर, तरावड़ी उपाध्यक्ष सन्नी सचदेवा, रिषभ सचदेवा, अमित शर्मा, शुभम, अनमोल व अन्य मौजूद रहे।