करनाल/कीर्ति कथूरिया : महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल में बीएससी (ऑनर्स ) हार्टिकल्चर में एडमिशन के लिए द्वितीय काउंसलिंग प्रक्रिया 15 सितम्बर को सुबह 9 बजे शुरू होगी। एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए एमएचयू कुलसचिव डॉ. अजय सिंह ने बताया कि एडमिशन के लिए फिजिकल वेरीफिकेशन, उचानी अपोजिट म्यूर ढाबा (करनाल ) में होगी।
कुलसचिव ने बताया कि फिजिकल वेरीफिकेशन डॉक्यूमेंटस सुबह 9 बजे शुरू होगा। एडमिशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थी सभी आवश्यक कागजात लेकर पहुंचे ताकि उन्हें काउंसलिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
एमएचयू प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि एडमिशन लेने के लिए आए विद्यार्थियों का पूरा सहयोग किया जाए ताकि उन्हें कागजात सम्बधित जानकारी तुरंत ही मिलती रहे। उन्होंने कहा कि देश में बागवानों की काफी कमी हैं, जिसको दूर करने के लिए एमएचयू गंभीरता के साथ प्रयास कर रही है। विद्यार्थी एमएससी ऑनर्स में दाखिला लेकर न केवल रोजगार प्राप्त कर सकते है साथ ही दूसरों के लिए नए रोजगार भी सृजित कर सकते है। देश में बागवानों की बहुत डिमांड हैं।