करनाल/भव्या नारंग: उपायुक्त अनीश यादव ने जिला जेल में स्थापित गौशाला के संचालन को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला जेल अधीक्षक व पशुपालन विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली और उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उक्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गौशाला को जल्द से जल्द चालू करवाया जाए।
बैठक में जिला जेल अधीक्षक अमित भादू ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में एकमात्र करनाल जिला जेल ऐसी जेल है, जहां गौशाला स्थापित की गई है। इसके निर्माण पर करीब 2 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है और यह करीब 3 एकड़ में बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जेल गौशाला करनाल का नाम अप्रूव हो चुका है, पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया जारी है।
गौशाला संचालन को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में उपायुक्त के पूछे जाने पर जेल अधीक्षक ने बताया कि गौ सेवा आयोग की ओर से सदस्यों को नामित किया जाना है। इसके बाद ये सदस्य द्वारा गौशाला में गायों का प्रबंध, चारे की व्यवस्था तथा चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। जैसे ही ये सदस्य नामित हो जाएंगे, गौशाला का संचालन बिना विलंब के करवाया जाएगा। जेल प्रशासन द्वारा गायों की देखभाल का कार्य बंदियों के माध्यम से करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक अमित भादू, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. नरेन्द्र, पशु चिकित्सक डॉ. तरसेम राणा मौजूद रहे।