करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 4 सितंबर सोमवार को शाम 4 बजे स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होगी। हरियाणा सरकार के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कष्ट निवारण समिति के सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यगण भाग लेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति करनाल के अध्यक्ष एवं शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 15 मामले रखे जाएंगे, जिनमें से 5 मामले पिछले बैठक से लम्बित है।
इनमें पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, बैंक, उप आबकारी एवं कराधान विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम से संबंधी शिकायतें शामिल है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी व शिकायतकर्ता के पास समिति की बैठक की सूचना भेजी जा चुकी है ताकि शिकायतकर्ता समय पर पहुंचकर अपने मामले का निपटारा करवा सके।