करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल डिस्ट्रिक्ट एक्साइज और टैक्सेशन ऑफिस डीईटीसी की ओर से महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें टैक्स एडवोकेट्स को मेरा बिल, मेरा अधिकार योजना के लॉन्च के बारे में जानकारी दी गई।
इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं के बीच किसी भी व्यापारी से सामान की खरीद पर बिल के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस योजना के तहत, विभाग ने 10 हजार रुपए से लेकर 1 करोड़ तक के पुरस्कारों की घोषणा की है, जो बहुत से भाग्यशाली विजेताओं को ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से बांटे जाएंगे।
यदि कोई व्यक्ति 200 रुपए से अधिक की खरीदी गई चीज का बिल वेबसाइट पर अपलोड करता है, तो वह ड्रॉ के प्रतिभागी बनेंगे। विभाग हर तिमाही में 2 प्राइज वन करोड़, प्रतिमाह 10 प्राइज एक लाख और प्रतिमाह 800 प्राइज 10000/- हर महीने देगा। एक्साइज और टैक्सेशन ऑफिस के अभिषेक बत्रा ने टैक्स एडवोकेट्स के साथ इस योजना के विवरण सांझा किया।
संजय अरोड़ा ने कहा कि इस योजना के माध्यम से, हम सभी उपभोक्ताओं को बिल के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि यह योजना सफल होगी और लाखों लोगों को लाभ पहुंचाएंगी। इस मीटिंग में मनोज मित्तल, उपाध्यक्ष, हरियाणा टैक्स बार, संजय अरोड़ा, सचिव, प्रेम सागर बाठला, मोहिंदर सिंह, संजय मदान, सुमित बाठला, नितिन गोयल आदि मौजूद रहे।