करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा में चौकीदारों का मानदेय में इजाफा होने की खुशी में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में चौकीदारों एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिला और सभी ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराकर एक स्वर में आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद करने वालो मे चौकीदार दर्शन लाल, सुदेश कुमार, दिलबाग सिंह, रामकुमार गोंदर, राजेश कुमार, सतनाम सिंह, ओमप्रकाश, राजेश कश्यप, सुरेश, मा.रण सिंह, पूर्व सरपंच बलविंद्र सिंह राणा, कलसी सरपंच बलसिंह, युवा भाजपा नेता रितेश शर्मा शामिल रहे।
इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। चौकीदारों के मानदेय में वृद्धि कर मुख्यमंत्री ने अंत्योदय उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर किया है। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री वास्तव में अंत्योदय के उपासक हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस कार्य से सभी चौकीदारों के परिजनों में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि मनोहर लाल सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों के वेतन में जबरदस्त वृद्धि की है। अब ग्रामीण चौकीदारों को प्रतिमाह 11000 रुपये वेतन मिलेगा। इसी के साथ प्रदेश सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों को ईपीएफ देने का भी ऐलान किया है। इनका वर्दी भत्ता भी बढ़ाया गया है।