इनरव्हील क्लब करनाल मिड टाउन ने आज वीयूएमएम स्कूल, सेक्टर-6 में मानवधिकार पर जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया व इसके साथ ही संस्था की तरफ से स्कूल के बच्चों के दांतों की जांच के लिये निशुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्था की प्रधान अजुं शर्मा ने कहा कि आज के दौर में हर मानव को अपने मानवधिकार की सुक्ष्म जानकारी होनी चाहिये तभी वह सम्पूर्णतौर पर अपने अधिकारों की रक्षा का सके। संस्था के सदस्यों ने प्रतिभागियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इससे पूर्व स्कूल में आने पर स्कूल की प्रबंधक शीतल जैन तथा प्रधानाचार्य मंजु भारद्वाज ने पुष्प गुच्छ देकर सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। दंत जांच चिकित्सा शिविर में सुनीता मदान ने 400 के करीब बच्चों का चैकअप किया। नौवी कक्षा की छात्रा तान्या को बेहतरीन प्रस्तुति देने के लिये उसका उत्साहवर्धन भी हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा को प्रधान अजुं शर्मा, सचिव जाय किरत सिद्धु, स्कूल प्रबंधक शीतल जैन, प्रधानाचार्य मजुं भारद्वाज, प्रोमिला चौधरी, कमल पासी, सरोज पराशर, जसपाल बठला भी मौजद रहे।