(विकास मैहला) गाव नलीखुर्द में मक्खियों की समस्या से परेशान होकर सैकड़ो महिलाए व् ग्रामीण पहुंचे जिला सचिवालय, प्रशाशन के माध्यम से दिया उपायुक्त के नाम ज्ञापन, कहा गाव के चारो तरफ पोल्ट्री फार्म होने की वजह से बना हुआ है मक्खियों का आलम, फार्म वाले नही करते है
स्प्रे जिसके चलते गाव वालो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा ! जिस में काफी संख्या में महिलायें भी मौजूद रही । महिलाओं का कहना है घर मे बहार वह कपड़े भी नही सुखा सकते कपड़ो पर हजारों की संख्या में मक्खिया बैठ जाती है ।और न ही बहार कुछ भी समान रख सकते है । उस पर हजारों की संख्या में मक्खिया आ जाती है । और ना उन के बच्चे बहार खेल सकते है । उन के बच्चे बीमार होते जा रहे है ।
गांव वालों का कहना है की इस बारे कई बारी पोल्ट्री फार्म मालिको को भी कह चुके है । वह लोग पोल्ट्रीफार्म में स्प्रे करे लेकिन उन की तरफ से समय पर कोई स्प्रे नही किया जाता ।और प्रसासन के सामने भी कई बारी गुहार लगा चुके है । लेकिन आज तक इस तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा ।