करनाल (भव्य नागपाल): सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक शर्मनाक घटनाक्रम में, शहर के वरिष्ठ उप महापौर और भाजपा नेता कृष्ण गर्ग ने शुक्रवार को निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया। निगम कार्यालय में घंटों चली बैठक के बाद, गर्ग ने यह निर्णय लिया। बैठक में मेयर रेनू बाला गुप्ता समेत लगभग सभी पार्षद मौजूद थे। हम आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही निगम द्वारा संचालित नंदीग्राम में कुछ बैलों के कथित रूप से मिले कंकाल के बाद उपजे विवाद के बीच गर्ग का यह इस्तीफा सामने आया है। गर्ग गऊग्राम और नंदीग्राम के संचालक के रूप में भूमिका निभा रहे थे।
यहाँ तक की वीरवार को भी गर्ग अपना इस्तीफा लेकर निगम कमिशनर प्रियंका सोनी से मिलने पहुँचे थे लेकिन छुट्टी पर होने के कारण इस्तीफा नही दे सके। वहीं दूसरी तरफ निगम की इस गौशाला और नंदीग्राम के लिए श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता ने मेयर, कमिशनर और डी.सी. को पत्र लिखकर संचालन की जिम्मेदारी मांगी है। रमेश चंद का कहना है कि उनकी संस्था पहले ही पुरानी अनाज मंडी के पास 1100 गायों की गोशाला का संचालन बहुत ही सफलतापूर्वक कर रही है। इसलिए वह निगम के गोधाम और नंदीग्राम को चलाने में सक्षम है। बता दें कि पिछले दिनों नंदीग्राम में बैलों के मरने व उनके कंकालों की वीडियो वायरल हुई थी।