करनाल/कीर्ति कथूरिया : मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, करनाल जसबीर ने फूसगढ़ रोड स्थित एमडीडी बाल भवन में बच्चों के बीच में जाकर आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
इस मौके पर एमडीडी बाल भवन के सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें ध्वजारोहण कर सरस्वती वंदना, मोनो एक्ट, देश भक्ति के गानों पर प्रस्तुति दी।
सीजेएम ने अपने विचारों के द्वारा एमडी बाल भवन के सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया और सभी बच्चों को आजादी की 77वीं सालगिरह की बधाई दी। बाल भवन के संस्थापक पीआर नाथ ने समारोह में आए हुए सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया और कहा कि यह तो भगवान का आशीर्वाद है कि मैं इन बच्चों के बीच में आकर आजादी के इस महापर्व को देशभक्ति के गीतों को गाकर मना पा रहा हूं।
अंत में जसवीर ने सभी बच्चों के बीच में जाकर उनको लड्डू खिलाकर आजादी के इस 77वीं सालगिरह को बड़ी धूमधाम से मनाया और जय हिंद के साथ धन्यवाद किया।