करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा शशांक कुमार सावन के कार्यकुशल में एसएचओ सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह थाना रामनगर की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 14 अगस्त को आरोपी दीपू उर्फ दीपक पुत्र प्रेमचंद वासी 60/8 रामनगर करनाल को मेहता फॉर्म काछवा रोड के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पीड़ित अश्वनी उर्फ सुरेश आरोपी का छोटा भाई था और दोनों ही नशा करते थे। घर का खर्चा आरोपी की मां और सबसे छोटा भाई विक्की चलाते थे। और आरोपी की मां कभी कबार खर्चे के लिए 100-100 रुपए आरोपी दीपू और पीड़ित अश्वनी को दे देती थी।
जो दिनांक 10 अगस्त को आरोपी की माता ने अश्वनी और आरोपी दीपू को खर्च के लिए पैसे दिए और काम पर चली गई और दिन में आरोपी और पीड़ित अश्वनी उर्फ सुरेश के बीच पैसों को लेकर आपस में गाली गलोच हो गई और शाम तक वह बढ़ती चली गई । जिस पर आरोपी ने गुस्से में आकर अपने हाथ में लाठी ले ली और पीड़ित अश्वनी उर्फ सुरेश के सिर में बाई तरफ मारी, जिसके लगने से पीड़ित नीचे गिर गया और गिरने के बाद भी आरोपी ने पीड़ित के ऊपर कई बार वार किए ।
जब सामने के घर से छल्लो देवी चिल्लाते हुए आई तो आरोपी उसको आता देखकर अपनी लाठी लेकर वहां से भाग गया और जब पड़ोसियों द्वारा पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो डॉक्टर ने अश्वनी उर्फ सुरेश को मृत घोषित कर दिया।
इस वारदात के संबंध में पड़ोसी छल्लों देवी पत्नी दिलीप सिंह वासी मकान नंबर 64/1 रामनगर करनाल के बयान पर थाना रामनगर में आरोपी दीपू उर्फ दीपक पुत्र प्रेमचंद वासी 60/8 रामनगर करनाल के खिलाफ दिनाक 10 अगस्त को धारा 302 भा. द. स. के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी दीपक उर्फ दीपू को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।