करनाल/कीर्ति कथूरिया : पतजंलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित योग कक्षा अटल पार्क में 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश भगति गीतों से ओतप्रोत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य योग शिक्षक अशोक महेंद्रू एवं उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
भजन गायक सुरिन्द्र गाबा ने है प्रीत जहां की रीत सदा गीत से समय बांध दिया। राज रानी मेहला ने चंदन है इस देश की माटी गीत गाया। शशि बाला ने संदेशे आते हैं, हमे तड़पाते हैं डॉ प्रीति ने ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भरलो पानी, पवन अग्रवाल ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाए। भिन्न-भिन्न कक्षाओं से सुरिंदर नारंग, विकास मल्होत्रा, राजिंदर पपनेजा अपनी टीम के साथ पंहुंचे।
मुख्य अतिथि एसपी चौहान एवं नरेश गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि हम सभी को सुबह चार बजे से पहले उठकर योग प्राणायाम करना चाहिए क्योंकि सुबह का वेला अमृत वेला होता है, ईश्वर की कृपा बरस रही होती है। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ाने शहीद भगत सिंह की याद में देश भक्ति गीत से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर एसबी दीक्षित, राम सिंह, राम कुमार गुप्ता, नरेश गर्ग, गुलशन शर्मा, सुरिंदर गाबा, विकास मल्होत्रा,राजिंदर जैसवाल, पवन अग्गरवाल,सतनारायण गर्ग, श्रीदत्त शर्मा, ईश्वर सिंह, शशि कम्बोज, सुशीला रानी, डॉ प्रीति, स्नेह लता व राज रानी मेहला मौजूद रहे।