September 29, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जेबीडी समाज कल्याण समिति की ओर से 8 वें रक्तदान शिविर का सफ़लतापूर्वक आयोजन राजघराना रिजॉर्ट कैथल रोड करनाल में किया गया। इस शिविर में जिला नागरिक अस्पताल करनाल की टीम को देखरेख में 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर मेयर करनाल रेणू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, किरण कपूर, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश कुमार, रघुनाथ नगर करनाल के प्रधान अमित आहूजा, शिवनाथ कपूर, ईश कुमार गुलाटी, बिशन सिंह शेखावत, अमित भाटिया, लेख राज वधवा, भानू वैद, नवीन दत्ता, प्रदीप बरेजा, अशोक अरोड़ा आदि ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मेयर रेनूबाला गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और उसे कोई भी कर सकता है। सभी को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर में नए रक्त का संचार होता है।

डा. भारत भूषण कपूर ने बहुत से लोगों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवनदान दे सकते हैं। यह दुनिया में किसी काम को करके मिलने वाली सबसे बड़ी संतुष्टि में से एक है, जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर सकता है।

इसके अलावा रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में गौरवान्वित स्थान रखता है और दूसरों के लिए प्रेरणा होता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भारत भूषण कपूर ने स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.