करनाल/भव्या नारंग: डीसी अनीश यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर भारत सरकार द्वारा देशभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गांवों में शिलाफल्कम यानि शिलापट भी स्थापित करने का कार्य जोरों से चल रहा है। शिलाफल्कम पर अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित किए जा रहें है। इस अभियान के तहत जिला में ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। अभियान के दौरान स्कूलों में राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करने लिए पांच प्रण लिए जा रहे है। इसी प्रकार से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांवों में 75-75 पौधे लगाकर एक वाटिका बनाई जा रही है। कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्र सेनानियों व शहीद परिवारों का सम्मान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत वीरवार को जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में गांव भैनी खुर्द, छपर मुस्तरका, बदरपरु, बुढऩुपुर खालसा, जैनपुर सधान, खेड़ी जाटान, मलिकपुर गडरियान, गड़ी खजूर, प्रेम नगर, बसताड़ा में शिलाफल्कम, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, अमृत वाटिका, पौधारोपण, पंच प्रण शपथ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इंद्री खंड के गांव बदरपुर में शिलाफल्कम, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन तथा पंच प्रण शपथ ली गई। इसी प्रकार गांव बुडऩुपर खालसा व जैनपुर सधान में शिलाफल्कम, वसुधा वंदन, पंच प्रण शपथ तथा अमृत वाटिका बनाई गई। गांव खेड़ी जाटान में अमृत वाटिका बनाई गई तथा वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव मलिकपुर गडरियान, बसताड़ा व प्रेम नगर में पौधारोपण तथा पंच प्रण शपथ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि जिला भर के गांवों में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया और मिट्टी को मुटठी में भरकर देश की एकता, कर्तव्यों की भावना को लक्षित करती पंच प्रण की शपथ ली गई। इस दौरान गांवों में सेना के जवानों व वीरों का भी सम्मान किया गया। अभियान का क्रेज सुबह से ही देखने को मिला।