November 15, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया : एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय में 21-करनाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सुपरवाईजरों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी सुपरवाईजरों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा, चण्डीगढ के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर पूर्व संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत हल्का-करनाल के सभी बीएलओ द्वारा 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक डोर-टू-डोर सर्वे बीएलओ एप के माध्यम से किया जाएगा।

जिसमें सभी बीएलओ आमजन से दावे तथा आपतियाँ प्राप्त करेगें व मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण संबंधी कार्य भी करेगें।

उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मुलभूत सुविधाओं की जांच-पड़ताल करेंगे। सभी बीएलओ नई वोट के लिए फार्म नम्बर 6 भरेंगे तथा मृतक, अनुपस्थित, डबल वोट व स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं की सूचि तैयार करते हुए फार्म नम्बर 7 भरेंगे।

इसी दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सूची भी तैयार करेगें। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान सभी बीएलओ द्वारा मतदाताओं के विवरण संबंधी संशोधन का कार्य भी किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित का फार्म नम्बर 8 भरा जाएगा। इस कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना0), करनाल ने सभी सुपरवाईजरों को हिदायत जारी की।

बैठक में सभी सुपरवाईजर के साथ-साथ निर्वाचन कानूनगो अमित कुमार, आदित्य, बिजेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, विकास शर्मा, अमित रोड आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.