करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध और स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम द्वारा अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में कल दिनांक 27 जुलाई 2023 को मुख्य सिपाही खेमचंद स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी *सागर पुत्र विजेंद्र सिंह वासी भाट मोहल्ला वार्ड नंबर 6 राजौंद जिला कैथल* को अवैध हथियार रखने की विश्वसनीय सूचना पर असंध रोड रकबा गांव खेड़ी सर्फली से काबू किया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से *एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद* किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश मुख्य सिपाही बलविन्दर सिंह स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई । दौराने तफ्तीश जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त हथियार को करीब पन्द्रह दिन पहले अपने एक दोस्त से शोकिया तौर पर लेकर आया था। आरोपी के दोस्त की तलाश जारी है।
दूसरे मामले में मुख्य सिपाही जितेंद्र स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी *प्रियांशु उर्फ बॉबी पुत्र जगत सिंह वासी कैरवाली जिला करनाल* को अवैध हथियार रखने की विश्वसनीय सूचना पर बस स्टैंड कैरवाली से काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से *एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद* किया गया।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई देवीदयाल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट करनाल को सौंपी गई । दौराने तफ्तीश जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त हथियार को कुछ दिन पहले पानीपत के टोल टैक्स के पास से एक चलते-फिरते व्यक्ति से शौकिया तौर पर तीन हजार रुपए में लेकर आया था। आरोपी हिमांशु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है व आरोपी प्रियांशु को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।