करनाल/कीर्ति कथूरिया : दिनेश गुलाटी के योग को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के जुनून के साथ मेरा मिशन स्वस्थ भारत के अंतर्गत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने योग कक्षा आई सी ए आर गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र में विषेश योग अभ्यास करवाया गया।
योग शिक्षिका नीलम बठला ने विभिन्न तरह के आसन और हास्य आसन का अभ्यास करवाया। अनुसंधान केंद्र के निर्देशक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह व कृषि वैज्ञानिकों और शिक्षार्थियों ने योग की बारीकियों को समझते हुए योग किया।
दिनेश गुलाटी ने कक्षा में प्राणायाम के अभ्यास करवाने के दौरान कहा कि आहार का संतुलन व नियमितता,सुव्यस्थित दिनचर्या और मनोबल में दृढ़ता – ये सभी स्वस्थ बने रहने के लिए अनिवार्य है।न चाहते हुए भी व्यक्ति रोगों को आमंत्रण देता है।परन्तु स्वयं को रोगमुक्त रखने के लिए योग ही एकमात्र सफल साधन है।
योग ही रोगों से जूझ पाने की शक्ति को प्रबुद्ध करता है।दिनेश गुलाटी ने कहा कि व्याधि होने पर ही योग को न अपनाएं अपितु व्याधि को आने ही न दे।योग और प्राणायाम ही स्वस्थ जीवन का आधार हैं।
यहां डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, निदेशक, श्रीमती अनीता सिंह, डॉ. एससी त्रिपाठी, श्रीमती अनीता त्रिपाठी, डॉ. भूदेव सिंह त्यागी, डॉ. (श्रीमती) लोकेश त्यागी, श्रीमती पूजा, श्रीमती ललिता, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. चरण सिंह, डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ. मंगल सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री रामू साह एवं श्री सेठपाल आदि ने योग किया।