May 20, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज पर्यावरण संरक्षण समिति रजि. करनाल द्वारा पार्क नं. 9 सैक्टर-13 में पौधारोपण किया गया । समिति सदस्यों द्वारा पार्क में गुलमोहर, शहतूत, जामुन, नीम, कड़ी पत्ता, गुलाब एवं ईमली आदि भिन्न-2 प्रजातियों के पौधे लगाए गए। पार्क की प्रबन्धन कमेटी के सदस्यों ने भी पौधारोपण में सहयोग किया। इस अवसर पर समिति प्रधान एवं चीफ पैट्रन द्वारा समिति सदस्यों श्रीमती हेमलता कथूरिया, श्रीमती सुमित्रा चावला, डॉ. राजेश आनन्द एवं अर्जुन देव वर्मा को ‘‘शाने पर्यावारण अवार्ड’’ से सम्मानित भी किया गया।

समिति अध्यक्ष एस.डी. अरोड़ा ने बताया कि पेड़ पौधे हमें फल-फूल, छाया और इमारती लकड़ी तो देते ही हैंं, इसके साथ-साथ यह वायुमण्डल से कार्बन डाईआक्साईड खींच कर आक्सीजन भी प्रदान करते हैं और वायुमण्डल को शुद्ध करते हैं एवं भूमि के कटाव को भी रोकते हैं।

समिति चीफ पैट्रन कंवल भसीन ने बताया कि पहले नदियों एवं नहरों के किनारे पेड़-पौधे होते थे अत: उनके तटबन्धों के कटाव नहीं होते थे, अब यमुना के किनारों से पेड़ पौधे कट गए हैं। अबकी बार पहाड़ों पर बादल फटे, तेज बरसात आई। यमुना में पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया। बाढ़ आई और नदियों के कच्चे तटबंध टूट गए। उनके साथ लगते गांवों में और खेतों में पानी भर गया। जनमानस का भारी नुकसान हुआ, लाखों एकड़ फसलें नष्ट हो गई।

श्री राम रतन अत्री, वरिष्ठ उप-प्रधान ने बताया कि इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का एक आसान उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए जाएं, नदियों एवं नहरों के किनारों पर भी पेड़-पौधे लगाओ। इससे बाढ़ एवं वर्षा से भूमि कटाव कम होगा और हम भारी नुकसान से बच सकेंगे। अत: पर्यावरण संरक्षण समिति सभी से निवेदन करती है कि वे विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगा कर जनमानस को प्राकृतिक आपदाओं एवं बिमारियों से बचाएं।

इस अवसर पर समिति चीफ पैट्रन कंवल भसीन, प्रधान एस.डी. अरोड़ा, वरिष्ठ उप-प्रधान राम रतन अत्री, पैट्रन ओम प्रकाश सचदेवा, महासचिव के. एल. नारंग, श्रीमती हेमलता कथूरिया, अंजु शर्मा, अर्जुन देव वर्मा, बाबु राम शर्मा, डॉ. राजेश आनन्द, हरदयाल कथूरिया, अंकित धनलक्ष्मी स्टूडियो, राम निवास गोयल, पवन कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.