December 23, 2024
bheemrao-ambedkar-grandson-prakash-ambedkar_1491814502

करनाल पहुंचे बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के पोते प्रकाश राव आंबेडकर,पत्रकारों के साथ की प्रेस वार्ता, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशान, कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा, संगठन को मजबूत करने को लेकर समाज के लोगो से भी की मुलाकात ! भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश राव आंबेडकर संगठन को मजबूत करने के लिए आज सीएम सिटी करनाल में पहुंचे जहा पर उन्होंने करनाल के पंचायत भवन में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की ! मिडिया से बातचीत में प्रकाश आंबेडकर ने कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए आज यहा पर आया हु और समाज के लोगो से मुलाकात कर रहा हु ताकि यह तय किया जा सके किस प्रकार से संगठन को मजबूत किया जा सके ! वही प्रकाश राव आंबेडकर ने कहा की बीजेपी की एक निति है की वह किसी की मदद नही करते है

जिसकी वजह से कई राज्यों में किसानो का आंदोलन चल रहा है ! ग्रामीण इलाको में भी अपने किसी काम को लेकर निर्भर रहने वाले लोग भी अब आंदोलन करने की तैयारी में है ये सरकार यहा के लोगो की परिस्थिति देखने की बजाए विदेशी लोगो की आमदनी कैसे बड़े सिर्फ इसी बारे में सोच रही है ! आज इस सरकार से कुछ भी नही मिल रहा है लोगो को इसलिए इस सरकार को बदल कर नई सरकार को लाना जरुरी है ! प्रकाश राव आंबेडकर ने कहा की कांग्रेस और भाजपा सरकार में कोई फर्क नही है दोनों ही एक जैसे काम कर रही है ! एक सवाल के जवाब में प्रकाश आंबेडकर ने कहा की आज भी हमारे दिमाग से जात की भावना नही गई है अज भी उच नीच का भेद है और आरक्षण को आज डेवलपमेंट का मुद्दा बना दिया है जो वास्तिविकता नही है बुद्दी जीवी के पास बुद्दी होते हुए भी वह इस्तेमाल नही करना चाहता है ! मुझे लगता है जो हालत 2014 में कांग्रेस सरकार की हुई कई वो ही हालत मोदी जी की ना हो जाए ! आज कांग्रेस पार्टी को जिस प्रकार से सरकार की राजनीती को उजागर करना चाहिये था वह अभी तक नही किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.