करनाल/कीर्ति कथूरिया : सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक हितेन्द्र कुमार ने बताया कि चीनी मिल अपनी चीनी की गुणवत्ता के साथ साथ पिराई क्षमता मे भारत वर्ष मे कई बार अग्रिणी स्थान प्राप्त कर चुकी है। समय समय पर इस मिल मे मिल प्रबन्धन द्वारा बरसाती मौसम के दौरान पौधारोपण किया जाता है।
करनाल सहकारी चीनी मिल अपनी चीनी गुणवत्ता के साथ साथ हरियाली मे भी अग्रिणी है। मिल के चारों तरफ हर वर्ष हरे-भरे पौधे लगाये जाते है। इसी कड़ी में बुधवार को मिल के प्रांगण में प्रबन्ध निदेशक हितेन्द्र कुमार तथा मुख्य लेखाकार जतिन्द्र कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मिल के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक ने मिल अधिकारियों को सम्बोन्धित किया कि मिल के हर अधिकारी एवं कर्मचारी को व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदारी लेकर मिल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा जब तक उक्त अधिकारी/कर्मचारी की रिटायरमेन्ट नहीं होती रोपित किये हुए पौधे का पालन पोषण की जिम्मेदारी उक्त अधिकारी को करनी होगी। उन्होंने बताया कि पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत करनाल सहकारी चीनी मिल में आज 550 पौधे रोपित किये गये।
इस मौके पर मिल के उप-मुख्य लेखाकार अनिल कुमार वर्मा, मुख्य अभियन्ता भजन लाल, तथा मिल कर्मचारी डायरेक्टर राजपाल, राकेश कुमार, सतेन्द्र कन्डोला कर्मचारी यूनियन प्रधान उपस्थित रहे।