December 22, 2024
gvt teachers

करनाल/कीर्ति कथूरिया : आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस प्रोग्राम की श्रृंख्ला में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त प्रयास से कक्षा छठी से से 12वीं के सभी सरकारी स्कूलों से (एक पुरूष व एक महिला) दो शिक्षकों को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, शाहपुर करनाल में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में करीब 500 शिक्षकों ने प्रशिक्षण हासिल किया। मास्टर ट्रेनर डाॅ. ईश्वर, डाॅ. पंकज व डाॅ. देवेन्द्र द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। यह प्रशिक्षण 17 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षक उनके द्वारा उक्त कक्षा के छात्र व छात्राओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य व ज्ञान को मजबूत कर पाएंगे व हैल्थ वेलनैस एम्बैसडर (SHWP) प्रोग्राम के दिशा निर्देश के अनुसार सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कक्षा के विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षित करेंगे व गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की मजबूत करने में अपना योगदान देंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाठ्यक्रम के 11 मुख्य विषय पर प्रशिक्षित किया गया जो प्रकार से है स्वास्थ्थ बढ़ना, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, सरस्परिक संबंध, मूल्य और नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, पदार्थ के दुरुप्रयोग की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना। सभी को इस प्रोग्राम के तहत आने वाले पाठ्यक्रम को भी शेयर किया गया ताकि वह शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में बच्चों शिक्षित करें।

शिक्षकों को जानकारी दी गई कि यदि किसी बच्चे को उपरोक्त में से किसी विषय पर परेशानी है तो नागरिक अस्पताल करनाल उपमण्डल नागरिक अस्पताल निलाखेड़ी व असन्ध तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चलाये जा रहे मित्रता क्लीनिक में भेज सकते हैं, जहां पर प्रशिक्षित किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाताओं द्वारा बच्चों की सहायता की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.