करनाल के हल्का घरौंडा के वार्ड नं0 9 से एक ढाई वर्षीय बच्चे का दिन-दिहाड़े अपहरण होने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई ! लोगों ने अपहरणकर्ता को मंडी मनीराम के गेट पर ही काबू कर लिया और बच्चा मिलने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने अपरहणकर्ता को पुलिस के हवाले कर दिया है ! आज मंगलवार को लगभग एक बजे वार्ड नं0 9 निवासी अरनव गांधी पुत्र मन्नु घर के गेट के पास खेल रहा था। उसकी दादी ज्ञानों देवी घर ने बाहर आकर बच्चें को देखा तो वह गायब था। उसने बच्चें के गायब होने की सूचना आस-पास के पड़ोसियों को दी। बच्चे के गायब होने से पूरे मौहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और बच्चें की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान मंडी मनीराम गेट के पास एक दुकानदार ने एक शख्स को देखा, जो बच्चे को चद्दर में लपेटकर ले जा रहा था।
दुकानदार को अपहरणकर्ता पर संदेह हुआ और उसने मंडी के गेट पर ही उसको दबोच लिया। मामले की भनक लगते ही आस-पास के दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए और दुकानदारों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने जैसे ही अपरहणकर्ता को मंडी मनीराम के गेट पर पकड़ा, उस समय अपहरणकर्ता नशे की हालत में था। जब लोगों व पुलिस ने उससे नाम व गांव का पता पूछा तो कुछ भी जवाब नही दे पाया ! अरनव के दादा हरिचंद ने बताया कि उसकी दादी गली के बाहर सब्जी ले रहीं थी। उसकी दादी सब्जी लेकर अंदर गई, तो पीछे -पीछे अरनव में अंदर गया, लेकिन कुछ देर के बाद बच्चा बाहर चला गया। जिसके बाद बच्चा गायब हो गया। हरिचंद का कहना है कि अरनव उसके बेटे मन्नु का इकलौता बेटा है। वहीं थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि दुकानदारों ने अपहरणकर्ता को बच्चे के साथ काबू किया है। शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी गई है !