करनाल/कीर्ति कथूरिया : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देने के उद्देश्य से जन सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को गांव निगदू में जागरूकता कैम्प का अयोजन किया गया। जागरूकता कैम्प में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
इस कैंप के तहत पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी बैंक कार्यालय करनाल जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुशील कुमार हन्दुजा ने जनसुरक्षा की दोनों योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कैंप में डिजिटल अपनाएं एवं साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए, के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा उनका बीमा किया गया।
इस दौरान कैम्प में 160 फार्म लिए गए। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक निगदू के प्रबंधक विकास कुमार, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से ललित कौशिक, वितीय साक्षरता सलाहकार करनाल चन्द्र मोहन, हरियाणा राज्य ग्रामीण अजीवका मिशन के जिला प्रबंधक गुरिंदर सिंह बराड, बीपीएम कविता ने भाग लिया।