करनाल/कीर्ति कथूरिया : सहकारी चीनी मिल करनाल के प्रबंधक निदेशक हीतेन्द्र कुमार ने बुधवार को मिल के गन्ना एरिये के गांवो मे जो कि यमुना नदी मे बरसाती पानी के कारण हुए गन्ने की फ सल के नुकसान को देखने के लिए मिल के साथ लगते डाकवाला गुजरान, डाकवाला रोड़ान, दिलावरा, नगला मेघा, मंगलौरा तथा हन्देड़ा गांवों का औचक निरिक्षण किया।
उन्होंने उपरोक्त गांवों मे बरसात के पानी से गन्ने की फसलों का गहनता से निरिक्षण किया और उक्त गांवों मे गन्ने की फसल के नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर गांवों के किसान भी मौके पर उपस्थित रहे तथा उन्होंने प्रबन्ध निदेशक को गन्ने के बरसाती पानी से हुए नुकसान के बारे मे अवगत कराया।
प्रबन्ध निदेशक ने मिल गन्ना एरिये के गांवों के किसानों को आश्वासन दिया कि बरसाती पानी उतरने पर मिल अधिकारियों द्वारा दुबारा गन्ने का सर्वे करवाया जायेगा, जिससे किसानों के हुए गन्ने के नुकसान का सही अन्दाजा लगाया जा सकेगा। इस मौके पर किसान गोपाल, जसमेर सिंह, सतबीर सिंह, राजेश कुमार व गांव के अन्य किसान भी मौजूद रहे।