करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला के युवाओं को बेहतर रोजगार प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से आगामी 24 जुलाई को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के) करनाल में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में ऑटोमेटिव, हेल्थ केयर, रिटेल, आईटी, एग्रीकल्चर, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, फिजिकल एजुकेशन, ब्यूटी एंड वैलनेस आदि 13 तरह के स्किल के बच्चे भाग लेंगे।
जिला स्तरीय रोजगार मेले के आयोजन को लेकर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा जिन्होंने जिला करनाल के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन के विषयों में सत्र 2022-23 सत्र के दौरान 12वीं कक्षा पास की है तथा जो 31 जुलाई 2023 तक 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर लेंगे तथा प्लेसमेंट के इच्छुक है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने एडी एमएसएमई, संयुक्त निदेशक डीआईसी, सहायक रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए कि इन विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को बुलाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों की रोजगार के बारे में अच्छे से काउंसलिंग करके उनके मॉक इंटरव्यू करवाए जाएं तथा बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक डीआईसी क्षितिज, अतिरिक्त निदेशक एमएसएमई सुनीता कात्याल, डीपीसी वंदना प्रुथी, एपीसी पवन कुमार, एईओ सौरभ, एसए कपिल शर्मा, कॉर्डिनेटर एनएसक्यूएफ सतेंद्र तिवारी व वोकेशनल टीचर उपस्थित रहे।