करनाल/कीर्ति कथूरिया : सामाजिक चिकित्सक महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। महासंघ से जुड़े गुरुग्राम के मेडिकल पे्रक्टिशनलस धरना स्थल पर पहुंचे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी अनदेखी पर रोष जताया। अध्यक्षता करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर ने की।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विजय कुमार ने कहा कि सरकार मेडिकल पे्रक्टिशनलस के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। झूठी शिकायतों पर केस दर्ज कर काफी मेडिकल पे्रक्टिशनलस को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, चोर लुटेरे नहीं है।
वर्ष 2017 से सरकार लगातार गुमराह करती आ रही है। सीएम बातचीत नहीं करना चाहते। बीते वर्ष नवंबर-दिसंबर में पंचकुला में धरना दिया गया था। उस दौरान एक बड़े अधिकारी ने वार्ता कर सीएम से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया था। खेद की बात है कि आज तक उस अधिकारी ने कोई संदेश नहीं भेजा। महासंघ के नेताओं ने कहा कि मेडिकल पे्रक्टिशनलस ट्रेनिंग के लिए तैयार है।
सरकार उनकी ट्रेनिंग करवाकर रेगुलाइज करने का काम करें। जब तक सरकार मांगों को लागू नहीं करती धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। नीलोखेड़ी से कांग्रेस कार्यकर्ता श्रवण कुमार समर्थन देने पहुंचे। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार, डॉ सुभाष बदलिया, डॉ मुकेश परिहार, डॉ भगत राम, डॉ मुरारीलाल शर्मा, डॉ सज्जन सिंह, डॉ नवीन व डा. राज पौडिय़ा आदि मौजूद रहे।