करनाल/कीर्ति कथूरिया : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बसंत विहार स्थित रामचरित मानस सीनियर सेेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय शिविर की शुरूआत की गई। सात दिन चलने वाले शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कैंप का शुभारंभ एनएसएस के जिला समन्वयक संदीप गौतम, दयाल सिंह स्कूल की अध्यापिका सविता बख्शी और गायत्री परिवार से सीता डांडा ने संयुक्त रूप से किया।
युवा शक्ति की जागृति विषय पर भाषण एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सविता बख्शी ने सुंदर गीत के माध्यम से बच्चों को पुरुषार्थ का अर्थ समझाया और भाषण के माध्यम से बच्चों के अंदर सुविचार भरे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब देश में कोई सकारात्मक बदलाव हुए तो व ियुवा शक्ति के द्वारा ही हुए।
इस मौके पर जिला समन्वयक संदीप गौतम ने विद्यार्थियों को एनएसएस के इतिहास से अवगत करवाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन 1969 ई. को की गई थी।
शिविर में आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। जैसे- साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि।
इस अवसर पर सभी स्कूल के प्रोग्राम ऑफिसर नंदकिशोर, कपिल देव शर्मा, सुनीता रानी, सूबा सिंह, पुष्पा देवी, सुमन रानी, मुक्ता व श्रुति शर्मा आदि मौजूद रहे।