करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत भवन के सभागार में जिला विकास एवं निगरानी कमेटी (डीडीएमसी) की बैठक हुई। इस बैठक में डेवलेपमेंट प्लान के बजट को लेकर एजेंडा पेश किया गया, जिसके तहत जिला में 11 करोड़ 87 लाख के बजट के तहत होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि डेवलेपमेंट प्लान के पैसे का समय पर सहीं इस्तेमाल होना चाहिए। इस बजट से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों को करवाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैंडर समय पर लगाए जाए। कहीं भी टेंडर समय पर न लगने की लापरवाही की वजह से बजट लैप्स नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बजट से जो कार्य अति आवश्यक हैं, उन्हें प्राथमिकता पर रखकर जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए।
11 करोड़ 87 लाख में से 2 करोड़ 57 लाख रुपये से होंगे डी-प्लान के पिछले वर्ष के कार्य : इस बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि डी-प्लान के 11 करोड़ 87 लाख रुपये के बजट में से 2 करोड़ 57 लाख रुपये में से पिछले वर्ष के कार्य पूरे किए जाएंगे जबकि 9 करोड़ 29 लाख रुपये में नए विकास कार्य किए जाएंगे। इसके तहत 6 करोड़ 21 लाख लाख ग्रामीण क्षेत्र में और 3 करोड़ शहरी क्षेत्र में खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस बैठक के दौरान मंत्री ड़ॉ. कमल गुप्ता ने डी-प्लान के तहत पिछले वर्ष पूरे हुए 251 कार्यों की भी समीक्षा की।
डी-प्लान के तहत विकास कार्यों की रिजर्व लिस्ट होगी तैयार- उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक के दौरान कहा कि डेवलेपमेंट प्लान के लिए इस वर्ष विकास कार्यों की रिजर्व लिस्ट तैयार की जाएगी। इससे यदि कोई प्रोजेक्ट तकनीकी कारणों से रद्द किया जाता है तो रिजर्व लिस्ट में से अन्य प्रोजेक्ट को ले लिया जाएगा। इससे तेजी से विकास कार्य किए जा सकेंगे और बजट भी लैप्स नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद डी-प्लान के कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
बैठक के दौरान घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम अदिति, एसडीएम मनदीप कुमार, सीटीएम अमन कुमार, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।