November 24, 2024

करनाल में हाईवे पर इंटर डिस्ट्रिकट चैकिंग के दौरान एक ट्रक को कब्जे में लेकर जब जांच की गई तो उसमें से 501अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। ट्रक में कपड़े की कतरन के नीचे शराब को छिपा कर ले जाया जा रहा था। आरोपी दोनों ट्रक चालक फरार हो गए हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इस संबंध में असिस्टेंट एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर कम प्रॉपर ऑफिसर, कैथल, राजेश रलहन ने इस संबंध में थाना तरावडी में एक शिकायत दी।

जिसमें उन्होने बताया कि उन्होने दिनांक 15 मई 2023 को थाना तरावडी के एरिया में राष्ट्रीय राजर्माग-44 पर इंटर डिस्ट्रीक्ट चैकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर पीबी 03 बीसी 9390 को पकड़ा था। जिसमें कपडों की कतरन भरी पाई गई थी। इस सामान का बिल चैक किया गया तो बिल में गडबड़ी पाई गई। सामान के बिल में गडबड़ी मिलने के कारण अपने आप को फसता देख एक ट्रक चालक मौका से फरार होने में कामयाब हो गया था।

जिसके बाद ट्रक पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ट्रक को गर्ग राईस मील तरावडी में खडा कर दिया गया था और बाद में दूसरा ट्रक ड्राईवर भी मौका से फरार हो गया। कल दिनांक 23 मई को जब टीम द्वारा उक्त ट्रक की फिजिकल वैरिफिकेशन की गई तो ट्रक में से अलग-अलग ब्रांड की अग्रेंजी शराब की कुल 501 पेटी बरामद की गई।

इन पेटियों में 420 पेटी ऑफिसर च्वाइस व 81 पेटी जुबली व्हीस्की शामिल है। इस संबंध में फरार आरोपी गुरदीप सिंह पुत्र मखन सिंह वासी खेरा तरन तारन पंजाब के खिलाफ थाना तरावडी में मुकदमा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.