करनाल/कीर्ति कथूरिया : कम्प्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक राज्य प्रधान करमजीत संधु के नेतृत्व में हुई। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 28 मई को जींद में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की रैली में कम्प्यूटर लैब सहायक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
राज्य प्रधान करमजीत संधु ने कहा कि कम्प्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 10-12 वर्षों से कार्य कर रहे है। उनको वर्तमान में मात्र 12 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है। इस वेतन में परिवार का गुजारा चलाना बड़ा मुश्किल है। सरकार से आग्रह करते हैं कि सम्मानजनक वेतन दिया जाए। मेडिकल भता भी दिया जाए।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि गर्मी व सर्दी की छुट्टियों में कम्प्यूटर लैब सहायक से कार्य लिया जाता है और गर्मी व सर्दी का वेतन नहीं दिया जाता। इस अवधि का वेतन दिया जाए। प्रदेश कोषाअध्यक्ष जसबीर जानी ने कहा कि पिछले लंबे समय से कम्प्यूटर लैब सहायक स्कूलों में कार्य कर रहे हैं इनकी जॉब सुरक्षित की जाए। उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ की 28 मई को जींद में होने वाली रैली इतिहास रचेगी। इस रैली के बाद सरकार को कर्मचारियों की मांगें मानने के लिए विवश होना पड़ेगा।