समता वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 16 ने वाल्मीकि बस्ती को सेक्टर 16 में शिफ्ट करने पर विरोध जताया है। बुधवार को इस्टेट ऑफिसर हुडा को ज्ञापन सौंप कर इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई। प्रधान अनिल वधवा, उपप्रधान स्वतंत्र सहोता, महासचिव संजय कोचर व सचिव विजय संधु ने कहा कि सेक्टर 16 अर्बन इस्टेट में आता है। लोगों ने सारी जमा पूंजी लगाकर यहां प्लाट व मकान खरीदे थे। उंचे दामों की रजिस्ट्रेशन की वजह से करोड़ों रुपए सरकार के खजाने में हुए। सरकार के पास असीमित जगह हैं वहां वाल्मीकि बस्ती को शिफ्ट किया जाए। यह कदम सेक्टरवासियों के हितों पर कुठाराघात है। अर्बन इस्टेट की नीतियों के विरूद्ध है। इससे लोगों में भारी रोष है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सेक्टर 16 में सडक़ों की हालत खस्ता है। इसमें सुधार किया जाए। कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग भी रखी गई। इस अवसर पर प्रधान अनिल वधवा, उपप्रधान स्वतंत्र सहोता, महासचिव संजय कोचर, सचिव विजय संधु, संजय सिंगला, मांगेराम शर्मा, धर्मवीर नारंग, देवेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुलाटी, सेठी तरूण बत्तरा, मदन लाल पाहवा, प्रभु दयाल, ज्ञान दुआ व सत्यपाल टुटेजा मौजूद रहे।