करनाल/ कीर्ति कथूरिया : मानव सेवा संघ नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ निरंतर कार्य कर रहा है। संघ की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर इंडियन बैंक ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी परियोजना के तहत रविवार को मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेममूर्ती को एक लोडिंग वाहन भेंट किया।
इस मौके पर इंडियन बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेश कुमार बजाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सम्मानीय अतिथि के रूप में फिल्ड जनरल मैनेजर चंडीगढ़ इंडियन बैंक बिजय कुमार सरंगी, जोनल मैनेजर करनाल अवनीश प्रधान, रिटायर्ड एजीएम भारत भूषण पाहवा व डिप्टी जोनल मैनेजर गौरव गुप्ता तथा अनिल प्रभाकर ने शिरकत की। मंच संचालन नरेंद्र सुखन ने किया।
श्रद्धानंद अनाथालय की कन्याओं की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वामी प्रेममूर्ती ने इंडियन बैंक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नया वाहन मिलने से मानव सेवा संघ की ओर से किए जा रहे कार्यों में तेजी आएगी। बैंक ने मानवता की सेवा में बड़ी सौगात दी है।
मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेश कुमार बजाज ने कहा कि बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी परियोजना के तहत यह वाहन भेेंट किया गया है। वह लगभग 46 सालों से मानव सेवा संघ की ओर से की जा रही मानवता की निष्काम सेवा के प्रत्यक्षदर्शी हैं।
इस अवसर पर मानव सेवा संघ की ओर से डा. गोपाल कृष्ण, लाजपत राय चौधरी, दुलीचंद शर्मा, संदीप लाठर, सुरेश जुनेजा, सावित्री बिंदलस, श्यामलाल गुप्ता, रामकुमार सिंह, बलदेव राज आर्य, जयप्रकाश गोयल, रामलाल अग्रवाल, महिंद्र नरवाल व डा. अमरजीत सिंह मौजूद रहे।