करनाल/कीर्ति कथूरिया : ब्राह्मण कल्याण मंच की बैठक सारस्वत भवन सेक्टर आठ में हुई। मीटिंग में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। मंच की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई या अन्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त मंच के वो सदस्य जो 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें भी विशेष सम्मान दिया जाएगा। विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र स्मृति चिह्न भेंट किए जाएंगे। विद्यार्थी सात जून तक अपनी जानकारी मंच कार्यालय में दे सकते हैं। इस मौके पर मंच के प्रधान केसी शर्मा ने कहा कि हर वर्ष होनहार विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया जाता है।
बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैठक में प्रधान केसी शर्मा, वीके शर्मा, डा. एसबी दीक्षित, आरडी कौशिक, राम करण शर्मा, एसएन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मोहिंद्र वत्स, जयभगवान शर्मा, आरएल शर्मा, एसके शर्मा व सारस्वत ब्राह्मण सभा के उपप्रधान राम कुमार शर्मा मौजूद रहे।