करनाल/कीर्ति कथूरिया : ग्रामीण चौकीदार सभा की मीटिंग कर्ण पार्क में जिला प्रधन मदन कलरा की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला सचिव एवं राज्य महासचिव कलीराम ने किया। सभा की राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार सदस्यता अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुई।
मदल कालरा व कलीराम ने कहा कि 25 और 26 मई को शिक्षा शिविर प्रभात भवन रोहतक में लगाया जाएगा। इसके बाद 4 जून को ग्रामीण चौकीदार सभा का सचिव मंडल अन्य ट्रेड यूनियनों के साथ कन्वेंशन मीटिंग में भाग लेगा। ग्रामीण चौकीदारों की अनदेखी के विरोध में 24 जून को पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के आवास का घेराव किया जाएगा। लंबित मांगों व समस्याओं को जोरशार से उठाया जाएगा।
मुख्य मांगों में ग्रामीण चौकीदारों को नियमित किया जाए, जब तक पक्का नहीं किया जाता न्यूनतम वेतन 26 हजाार रुपए मिले, चौकीदारों के खाली पद को भरा जाए, समय पर वेतन दिया जाए, हस्ताक्षर प्रणाली बंद की जाए शामिल हैं। इस अवसर पर विक्रमजीत, चंद्रपाल जगदीश, जाकिर हुसैन व राम कुमार आदि मौजूद रहे।