करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपियों पर कड़ा प्रहार करते हुए स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में कल दिनांक 6 मई 2023 को रात के समय एएसआई गुरमीत सिंह डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु थाना इंद्री के एरिया जनेसरो बस अड्डे के पास मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आलोक कुमार उर्फ आजाद पुत्र राज कुमार वासी गढी गुजरान जिला करनाल, स्मैक बेचने का काम करता है। जिसके पास आज भी काफी मात्रा में स्मैक है और वह आज किसी ग्राहक को स्मैक बेचने के लिए जनेसरो से गोरगढ़ रोड पर एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ है।
प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और मौके से आरोपी आलोक कुमार उर्फ आजाद उपरोक्त को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पहनी हुई पैंट की जेब से एक पॉलिथीन में से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई रोहताश कुमार डिटेक्टिव स्टाफ करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी खुद नशा करने का आदी है और अन्य लोगों को भी नशा बेचने का काम करता है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश के गंगोह से एक व्यक्ति से करीब छह हजार रुपए में खरीद कर लाया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी जिला करनाल के विभिन्न थानों में करीब पांच मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपी जिस व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाया था, उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।