उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार करनाल शहर की कालोनियों के गंदे पानी का शोधन करने व शहर की सीवरेज व्यवस्था दुरस्त करने के कार्य को पूरा करने के लिए करीब 29 करोड रुपये खर्च किया जाएगा। इस कार्य पर अभी तक करीब 17 करोड रुपये खर्च हो चुके है, गंदे पानी के शोधन के लिए टीकरी कैलाश गांव में एसबीआर तकनीक से 8 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लाट बनाया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है, इस ट्रीटमैंट प्लांट पर करीब 9 करोड 18 लाख रुपये की लागत आएगी और यह ट्रीटमैंट प्लांट दिसम्बर 2018 में बनकर तैयार हो जाएगा। इसी प्रोजेक्ट के अन्र्तगत शहर की नई वैध कॉलोनियों में करीब 41 किलोमीटर सीवरेज पाईप लाईन बिछाई गई, जिसपर अभी तक करीब 8 करोड रुपये खर्च किए गए है।