करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शंशाक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
कल दिनांक 01 मई 2023 को शाम के समय एएसआई रामनिवास स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी अजय पुत्र अमर सिंह वासी जलमाना जिला करनाल को प्रतिबंधित नशीला पदार्थ स्मैक रखने की विश्वसनीय सूचना रजबाहा जलमाना के पास से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 6.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई और आरोपी की मोटरसाईकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई नरेन्द्र सिंह स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह स्मैक का नशा करने का आदी है और स्मैक बेचने का भी काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त स्मैक को सफीदो के पास के एक गांव आफताब से एक व्यक्ति से दस हजार रूप्ये में करीब 10 ग्राम स्मैक खरीदकर लाया था।
जिसमें से आरोपी ने कुछ स्मैक का नशा कर लिया था और बाकि स्मैक पुलिस टीम द्वारा बरामद कर ली गई। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में सप्लाई चैन का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।